Music मुन्ने की सायकिल November 14, 2018 मुन्ने ने एक दिन मुझसे एक नया सायकिल माँगा,मैंने बॉल को उसी के कोर्ट में डालकर मामले को यूँ टांगा।यदि तुम अपने क्लास में फ़र्स्ट आओ,बेशक सायकिल एक नया ले आओ।मायूस मुन्ना कुछ नहीं बोल पाया,अनायास उसने मुझे खिड़की पर बुलाया।सामने सड़क पर जो बच्चे खेल रहे हैं,कई बच्चे एक दूसरे को ठेल रहे हैं।कुछ आगे, कुछ पीछे, कुछ मेरे क्लास में पढ़ते हैं,ये सभी हर दिन सायकिल पर भी चढ़ते हैं।ये सायकिल इनके पापा ने दिए होंगे।ये सब एक साथ प्रथम कैसे आए होंगे। 71 Likes1 min read514 Views Previous post पुनर्जन्म Next post लाल आंसू Leave a reply Cancel reply